ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि निज्जर हत्याकांड दोनों देशों के रिश्ते में एक बड़ी अड़चन बन रहा है। भारत के साथ संबंधों के सवाल पर कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा है कि भारत और उनके देश को साथ रहना चाहिए। कनाडा और भारत दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। आकार के हिसाब से हम और जनसंख्या के हिसाब से भारत सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है। अच्छे संबंध दोनों देशों के हित में हैं लेकिन पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से पैदा हुई समस्या को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। टोरंटो में ट्रूडो ने ये बातें कही हैं।
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, टोरंटो में पंजाबी मीडिया के साथ बातचीत में निज्जर की हत्या का जिक्र करते हुए ट्रूडो ने कहा कि यह भारत के साथ हमारे संबंधों में एक समस्या है क्योंकि हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। ट्रूडो ने रविवार को टोरंटो में खालसा दिवस कार्यक्रम को भी संबोधित किया, जहां भारत विरोधी बैनरों और अलगाववादी झंडों के साथ खालिस्तान समर्थक लोगों की भी उपस्थिति थी। ट्रूडो के मंच पर आते समय भी खालिस्तान के समर्थन में नारे लगे।
आग से खेल रहे हैं ट्रूडो! कनाडा में ‘खालसा डे’ समारोह में शामिल होकर उगला जहर, भारत ने खूब सुनाया
शांतिपूर्वक तरीके से किया जाए खालिस्तान के पक्ष में आंदोलन
ट्रूडो ने यह भी कहा कि खालिस्तान मुद्दे पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा में खालिस्तान का समर्थन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाता है तो हमें इस पर आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी जो भी मान्यताएं हैं, उसके लिए आपको समर्थन मिलेगा, यही कनाडा को एक स्वतंत्र देश होने की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारा काम राजनीतिक विरोध पर नकेल कसना नहीं है, हम कनाडा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति देते हैं। रविवार को वैसाखी परेड में अलगाववादी नारों और झंडों को लेकर भारत अपना विरोध दर्ज करा चुका है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उप उच्चायुक्त को भी तलब किया था।
ट्रूडो ने ये भी कहा कि जब भी हमारे साथी देशों ने हिंसा या अपराध के बारे में चिंता व्यक्त की है तो हमने उस पर गंभीरता से गौर किया है। कनाडा हमेशा आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहा है। ट्रूडो ने भारत की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘हम उन्हें गंभीरता से लेते हैं लेकिन हम लोगों के पीछे नहीं जाने वाले हैं। हम लोगों को इसलिए नहीं रोक सकते क्योंकि वे ऐसी बातें कह रहे हैं जो भारत सरकार को पसंद नहीं हैं।
लेखक के बारे में
रिजवान
रिज़वान, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान से पढ़ाई की है। अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरुआत की। इसके बाद वन इंडिया, राजस्थान पत्रिका में काम किया। फिलहाल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में इंटरनेशनल डेस्क पर काम कर रहे हैं। राजनीति और मनोरंजन की खबरों में भी रूचि रखते हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में काम का अनुभव करीब 8 साल है।… और पढ़ें
>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : The Times of India – https://navbharattimes.indiatimes.com/world/other-countries/canada-pm-justin-trudeau-says-cannot-ignore-the-problem-created-with-hardeep-nijjar-killing/articleshow/109778145.cms