Last Updated: October 30, 2023 21:34 IST
वीडियो में महिला इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन से हिब्रू भाषा में अपील करते हुए काफी आक्रोशित नजर आ रही है और वीडियो के खत्म होने तक चिल्लाने लगती है।
हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल के पलटवार से गाजा राख का ढेर बन गया है। इजरायल के हमलों से हमास पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। वहीं अब वह बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के वीडियो जारी कर इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। दरअसल हमास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कुछ महिलाएं रो रही है, चिल्ला रही हैं और इजरायली पीएम से अपील कर रही हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें:
हमास ने जारी किया इजरायली महिलाओं का वीडियो
महिला ने की नेतन्याहू से अपील
बंधक वीडियो को नेतन्याहू ने बताया क्रूर
7 अक्टूबर को 240 लोगों को हमास ने बनाया था बंधक
हमास ने जो वीडियो जारी किया है, उसको लेकर दावा है कि उसमें इजरायली महिलाएं रोती नजर आ रही हैं। उसमें एक महिला रोते हुए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से बंधकों को छुड़ाने के लिए अपील कर रही है। दावा है कि ये महिलाएं 7 अक्टूबर को इजराइल के अंदर हुए हमास हमले के दौरान बंधक बना ली गई थीं।
वीडियो में तीन महिलाओं को दिखाया गया है। इन महिलाओं में से एक ने बंधक संकट पर इजराइल की प्रतिक्रिया की आलोचना करते दिख रही है। माना जा रहा है कि ऐसा उसने दबाव में किया है। महिला ने नेतन्याहू से सभी बंदियों की रिहाई के लिए कैदियों की अदला-बदली पर सहमत होने का आग्रह किया है।गौरतलब है कि हमास ने हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था और उसने इजरायल पर दबाव बनाया है कि इजरायल ने जिन हजारों फिलिस्तीनियों को बंदी बनाया है उन्हें इजरायली नागरिकों के बदले रिहा किया जाए।
क्या है वीडियो में
वीडियो में महिलाओं को एक सफेद टाइल वाली दीवार के सामने प्लास्टिक की कुर्सियों पर बिठाया गया है। उनमें से एक महिला इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन से हिब्रू भाषा में अपील करते हुए काफी आक्रोशित नजर आ रही है और वीडियो के खत्म होने तक चिल्लाने लगती है। वहीं वीडियो में दो और महिलाएं हैं जो चुपचाप बैठी हुई हैं।
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री का बयान आया है। नेतन्याहू ने हमास (Hamas) के बंधक वीडियो को “क्रूर मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा” करार दिया है। इजरायल-हमास की जंग में अबतक गाजापट्टी में सात हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हमास के हमले से इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: ‘हमास आतंकियों को खोज-खोजकर मारो, नामोनिशान मिटा दो…’ अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी की हुंकार
First Published:
30th October, 2023 21:33 IST
>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : Republic World – https://bharat.republicworld.com/world-news/middle-east/hamas-is-blackmailing-israel-by-releasing-video-of-hostages
Scott Bessent’s Hilarious Math: A Comedic Take That Would Leave GOP Leaders Blushing!