ऑपरेशन सक्सेस से बस 10-12 मीटर की दूरी… ऑगर मशीन ने फिर दिया झटका, जानिए रेस्क्यू में अब कौन सी अड़चनें

ऑपरेशन सक्सेस से बस 10-12  मीटर की दूरी… ऑगर मशीन ने फिर दिया झटका, जानिए रेस्क्यू में अब कौन सी अड़चनें

Last Updated: November 24, 2023 08:04 IST

अब तक बचावकर्मियों (Uttarkashi Rescue Operation) ने सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर लिया है।

Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी में 41 जिंदगियों को बचाने की कोशिशें अब भी जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में पहुंच गया है। बस कुछ मीटर की ही दूरी बची है। हालांकि इस बीच रेस्क्यू मिशन में बीच-बीच में आ रही अड़चनें इस इंतजार को और लंबा करती जा रही हैं। 

खबर में आगे पढ़ें…

रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा होने की उम्मीद
ऑगर मशीन में फिर आई तकनीकी खराबी
बस कुछ ही दूरी अब रह गई बाकी…

46.8 मीटर तक हुई ड्रिलिंग

दरअसल, अब एक बार फिर ऑगर मशीन ने झटका दे दिया है। मशीन में फिर तकनीकी खराबी आ गई। जानकारी के अनुसार अब तक बचावकर्मियों (Uttarkashi Rescue Operation) ने सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर लिया है। फिलहाल मशीन की मरम्मत और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) फिर शुरू करने की कोशिशें जारी है। कहा जा रहा है कि इसमें अभी कुछ घंटों का समय लग सकता है। 

10 मीटर की दूरी बाकी

बताया जा रहा है कि टनल में पाइप डालने वाली ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म टूट गया था। प्लेटफॉर्म की मरम्मत की जा रही है। इससे पहले गुरुवार (24 नवंबर) दोपहर में मजदूरों तक पहुंचने के लिए बाकी 18 मीटर की खुदाई शुरू की गई थी, लेकिन 1.8 मीटर की ड्रिलिंग के बाद मलबे में सरिया आने की वजह से खुदाई रोकनी पड़ी। दिल्ली से हेलिकॉप्टर से पहुंचे 7 एक्सपर्ट्स ने ठीक किया। अधिकारियों के अनुसार अब तक 46.8 मीटर खुदाई हुई है |  अब केवल 10 मीटर की ड्रिलिंग बाकी रह गई है, लेकिन समस्या है कि फिलहाल ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है। 

टनल के बाहर तैयारियां

वहीं, टनल के बाहर पूरी तैयारियां कर ली गई है। एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और घटनास्थल पर चिकित्सकों को भी बुलाया गया। मजदूरों के बाहर आते ही उनके मेडिकल परीक्षण के लिए 41 बेड का अस्पताल भी तैयार है। वहीं, हालत खराब होने की स्थिति में उन्हें एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है। बताया गया कि मजदूरों को विशेष पहिए वाले स्ट्रेचर से बाहर लेकर आया जाएगा। 

रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा होने की उम्मीद है। पीएम मोदी (PM Modi) बचाव अभियान पर खुद नजर रखे हुए हैं। सीएम धामी ने बताया था कि प्रधानमंत्री हर दिन रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी अपडेट ले रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी लगातार घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। बीते दिन भी उन्होंने मजदूरों से बात कर उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस, डॉक्टर और हेलिपैड तैयार… 60 मीटर पाइप से रेंग कर निकलते ही अगर बिगड़ी मजदूरों की हालत तो टीम अलर्ट

First Published:
24th November, 2023 08:04 IST

>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : Republic World – https://bharat.republicworld.com/india-news/general-news/malfunction-in-auger-machine-again-uttarkashi-rescue-operation-update-only-10-to-12-meter-distance-left

Exit mobile version