Written by अचलेंद्र कटियार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 18 Dec 2023, 9:28 pm
Western Railway News: पश्चिम रेलवे के भरूच स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल रोशनी सिंह ने चलती ट्रेन में उतरने के प्रयास में ट्रेन से गिरी महिला यात्री को अपनी सूझबूझ एवं तत्परता का परिचय देते हुए खींचकर बाहर निकाला एवं उसकी जान बचाई। रेलवे ने रोशनी को सम्मानित करने का फैसला किया है।
पैर फिसलने से गिरी यात्री
वडोदरा मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त रामशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भरूच में प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात रोशनी सिंह ने देखा कि एक महिला यात्री ट्रेन नं. 22953 गुजरात एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से जल्दबाजी में उतरते हुए पैर फिसलने पर ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप के बीच फस गई है, तो रोशनी सिंह ने तुरंत दौड़कर सूझ बूझ व अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर खींचा एवं उसकी जान बचाई। सिंह ने कहा कि रोशनी ने सही मायने में आरपीएफ और भारतीय रेलवे की सेवाओं के प्रति अपना डेडिकेशन दिखाया है और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है।
अच्छे काम पर मिलेगा पुरस्कार
मंडल रेल प्रबंधक जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि रोशनी सिंह ने ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत अपना 100 परसेंट देते हुए तत्परता से महिला यात्री की जान बचाकर एक मानवीय पहल की है। ऐसे कर्तव्यनिष्ठा एवं साहसी आरपीएफ रेलकर्मी पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे रोशनी सिंह उनकी अच्छी ड्यूटी के उचित स्तर पर पुरस्कृत करेंगे।
अचलेंद्र कटियार के बारे में
अचलेंद्र कटियार सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर
अचलेंद्र कटियार ने जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से पढ़ाई की है। इसके बाद मेरठ, कानपुर और दिल्ली के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में काम किया। जून, 2020 से गुजरात की राजनीति और संस्कृति को समझने के लिए सक्रिय हैं।Read More
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : The Times of India – https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/ahmedabad/a-women-rpf-constable-roshni-singh-save-women-passenger-life-falls-between-train-in-plateform-in-bharuch/articleshow/106100839.cms