Curated by नित्यानंद पाठक | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 3 Feb 2024, 4:36 pm
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। इसमें पहले मैच के हीरो ओली पोप के अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल रहा। स्टोक्स को पिछले मैच की ही तरह क्लीन बोल्ड किया। वह पूरी तरह हैरान रह गए थे।
जसप्रीत बुमराह ने 150 विकेट पूरे किए।विशाखापत्तनम: कहते हैं जहां हर कोई फेल हो वहां जसप्रीत बुमराह कमाल करने का दम रखते हैं। कुछ ऐसा ही हैदराबाद के बाद विशाखापत्तनम में भी देखने को मिला। यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद में बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड की पारी खत्म की थी और अब एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान को क्लीन बोल्ड किया है। गेंद ऐसी लेजर गाइडेड मिसाइल की तरह थी कि बेन स्टोक्स का ऑफ स्टंप उड़ गया और वह हक्का-बक्का देखते रह गए। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह के 150 टेस्ट विकेट पूरे हो गए।
150 विकेट: जसप्रीत बुमराह के नाम अद्भुत रिकॉर्ड, फास्टेस्ट इंडियन पेसर
जसप्रीत बुमराह इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 64वीं पारी में यह कामयाबी हासिल की, जबकि उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा। कपिल ने 67 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके बाद जवागल श्रीनाथ का नंबर आता है। श्रीनाथ ने 72 पारियों में यह कारनामा किया था।
जसप्रीत बुमराह ने 10वीं बार लिया पंजा
इससे पहले बेन स्टोक्स वनडे अंदाज में खेल रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें आउट करने के लिए जसप्रीत बुमराह को मोर्चे पर लगाया। इसके बाद बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कप्तान को निराश नहीं किया। बुमराह ने पहले मैच में हीरो ओली पोप को भी आउट स्विंगर पर बोल्ड किया था। वह गेंद पर भी गजब की थी। बुमराह ने इसके बाद टॉम हार्टल को आउट करते हुए पंजा खोला तो जेम्स एंडरसन को आउट करते हुए इंग्लैंड की पारी 55.5 ओवरों में 153 रनों पर समेट दी। यह 10वां मौका है, जब बुमराह ने टेस्ट पारी में 5 विकेट झटके हैं।
150 टेस्ट विकेट लेने के लिए सबसे कम गेंदें (भारत)
यही नहीं, बुमराह सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने विदर्भ के तेज गेंदबाज उमेश यादव को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में मोहम्मद शमी, कपिल देव और आर. अश्विन शामिल हैं।
6781 गेंद: जसप्रीत बुमराह7661 गेंद: उमेश यादव7755 गेंद: मोहम्मद शमी8378 गेंद: कपिल देव8380 गेंद: आर अश्विन
नित्यानंद पाठक के बारे में
नित्यानंद पाठक
नित्यानंद पाठक, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। दशक पहले दैनिक भास्कर, नागपुर से पत्रकारिता सफर की शुरुआत हुई। नव भारत, दैनिक भास्कर डिजिटल, नेटवर्क-18 से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। खेल में खास रुचि है। चुनौतियां पसंद हैं। सतत सीखने की इच्छा बेहतर होने का साधन है।… Read More
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : The Times of India – https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/watch-jasprit-bumrah-clean-bowled-ben-stokes-becomes-fastest-indian-pacer-to-take-150-test-wicket/articleshow/107384610.cms