राहुल गांधी मुस्लिमविहीन INDIA बनाना चाहते हैं?… विपक्षी गठबंधन पर ओवैसी की पार्टी का बड़ा हमला

राहुल गांधी मुस्लिमविहीन INDIA बनाना चाहते हैं?… विपक्षी गठबंधन पर ओवैसी की पार्टी का बड़ा हमला

अभय सिंह, लखनऊः साल 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA का मुकाबला विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन से होने वाला है। उधर विपक्षी एकता के INDIA को झटके पर झटका लगना शुरू हो गया है। पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने INDIA से अलग रहकर चुनाव लड़ने की बात कह दी है। वही दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन ने INDIA में मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाकर करारा झटका दे दिया है।

एआईएमआईएम प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि एनडीए भी यही चाहती है कि मुसलमानों को एकदम सिरे से साफ कर दिया जाए। राहुल गांधी भी मुसलमान विहीन INDIA की बात कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता से पूछा कि आपके INDIA और NDA में क्या फर्क है। वहीं AIMIM नेता ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA का पूरी ताकत लगाकर विरोध करने का एलान कर दिया है।

एआईएमआईएम प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि यह कैसा विपक्ष का एलाइंस है, राहुल गांधी कैसी टीम INDIA बना रहे हैं। क्या राहुल गांधी मुस्लिम विहीन INDIA बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक राज्य से दो-दो दलों को लिया गया है। लेकिन आपने तेलंगाना में ओवैसी साहब को नहीं लिया। यहां तक की यूपी में हम लोगों से भी बात नहीं की। ना ही पीस पार्टी से बात की। आसिम ने राहुल गांधी पर उलेमा काउंसिल को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राहुल से कहा कि आप नार्थ इंडिया के मुसलमानों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

आसिम वकार यहीं नहीं रुके, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कि महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, नार्थ ईस्ट में आपको कही कोई मुसलमान लीडरशिप नहीं दिखी, ना ही कोई मुसलमान पार्टी दिख रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुसलमान विहिन गठबंधन बनाकर भारत की गद्दी पर बैठना चाहते हैं। इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे में राहुल और बीजेपी में क्या फर्क है।

वहीं AIMIM प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी ऐसे गठबंधन का विरोध करेगी। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ हम गली-गली जाएंगे। हर मुसलमान के घर जाकर कहेंगे कि जरा सोचिए क्या ऐसी टीम INDIA में रहना पसंद करेंगे। हम बताएंगे कि जो लोग NDA में मुसलमानों का विरोध करते हैं वो लोग आज INDIA में भी मुसलमानों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस हकीकत और सपने को लोगों को बताएंगे कि आप किस तरह से मुसलमानों से दूरी बनाए हैं। इसको लेकर जमीन पर उतरकर विरोध करेंगे। बता दें, 17-18 जुलाई को बैंगलुरु में एक साथ आए 26 दलों के गठबंधन को INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) नाम दिया गया है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : The Times of India – https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/rahul-gandhi-wants-to-make-a-muslimless-india-asked-aimim-on-the-opposition-alliance/articleshow/101966441.cms

Exit mobile version