लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका, 20 बदमाशों पर लगा गुंडा ऐक्ट, 10 लोगों के निरस्त होंगे शस्त्र लाइसेंस

लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका, 20 बदमाशों पर लगा गुंडा ऐक्ट, 10 लोगों के निरस्त होंगे शस्त्र लाइसेंस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव में माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को 20 बदमाशों पर गुंडा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग करने का मामला सामने आने पर दस लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी पुलिस ने प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। उधर, आचार संहिता लगने के बावजूद भारी भरकम कैश लेकर जा रहे दो लोगों को एफएसटी ने दबोच लिया है। इनके पास से 9.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

बाजारखाला इलाके में रहने वाले हर्षित वाजपेयी, कौस्तुब वाजपेयी उर्फ वैभव, अभय वाजपेयी, निर्भय वाजपेयी, मुदस्सिर, शिवम उर्फ शुभम यादव, मोनू कनौजिया, सनी कुमार उर्फ बुलेट, निगोहां निवासी पंकज द्विवेदी उर्फ उदित द्विवेदी, पवन कुमार पासी, देशराज पासी उर्फ बबलू, हुसैनगंज निवासी अलीखान, आलमबाग निवासी जसमीत सिंह उर्फ मिंटू बेदी, आशियाना निवासी चमन वर्मा, मवैया निवासी दिलशाद उर्फ नौशाद, विभूतिखंड निवासी अमन यादव, बीबीडी इलाके के रहने वाले राहुल यादव, विकासनगर निवासी सलमान, गुडंबा रामूपाल और राजाजीपुरम निवासी जयेस वाजपेयी के खिलाफ पुलिस ने गुंडा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इनके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट

पुलिस की ओर से डालीगंज निवासी संजय सोनकर, आशियाना निवासी शिवम शुक्ला, सूरज द्विवेदी, संजय कुमार पांडे, अजय पांडे, नवल किशोर शुक्ला, मनमीत श्रीवास्तव, अशोक अवस्थी, ठाकुरगंज निवासी मनोज कुमार मिश्रा और पारा निवासी पुनीत यादव के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।

9.50 लाख रुपये बरामद

पारा इलाके के तिकोनिया तिराहे के पास से एफएसटी ने कार (डीएल 10 सीक्यू 2655) से पांच लाख और कार (एचआर 46 डीएक्स 2621) से 4.50 लाख रुपये बरामद किए हैं। कार में सवार लोग रकम के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। लिहाजा पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने रकम जब्त कर कलेक्ट्रेट कोषागार में रखवा दी है।

>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : The Times of India – https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/crime/lok-sabha-election-2024-goonda-act-imposed-on-20-miscreants-arms-licenses-of-10-people-will-be-canceled/articleshow/108742434.cms

Exit mobile version