Last Updated: October 09, 2023 14:34 IST
ईरान ने धमकी दी है कि उसके लड़ाके जंग के लिए तैयार हैं। वहीं इजरायल ने कहा है कि वह हमास का सर्वनाश कर देगा।
इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग के बीच ईरान भी कूद गया है। इजरायल को अपना कट्टर दुश्मन मानने वाला ईरान हमास के समर्थन में खुलकर आ गया है। ईरान ने धमकी दी है कि उसके लड़ाके जंग के लिए तैयार हैं। वहीं इजरायल ने कहा है कि वह हमास का सर्वनाश कर देगा।
खबर में आगे पढ़ें…
जंग में खुलकर सामने आ रहा इजरायल का कट्टर दुश्मन
इरान ने दी धमकी- हमारे लड़ाके जंग के लिए तैनात
हमास के समर्थन का इजरायल ने लगाया था आरोप
हमास के साथ जारी जंग के बीच इरान ने बयान जारी करते हुए सीधे तौर पर इजरायल को धमकी दी है। इरान ने कहा कि जंग के लिए उसके लड़ाके तैयार हैं। ऐसे में इजरायल का वो दावा एक बार फिर सच होते दिख रहा है कि इरान पर्दे के पीछे से हमास को सपोर्ट कर रहा है।
हमास के साथ जंग को भड़का रहा इरान
इरान ने इजरायल को सीधे तौर पर धमकी दी है कि उसके लड़ाके भी तैयार बैठे हैं। ऐसे में इरान हमास आतंकियों के साथ जारी इजरायल की जंग को भड़काने की कोशिश कर रहा है। इजरायल ने पहले ही कह दिया था कि अब वो और उसकी सेना हमास आतंकियों के खात्मे के बाद ही चुप बैठेगी, ऐसे में इरान की ये धमकी इजरायल के खिलाफ हमास आतंकियों को और बल देगा।
पर्दे के पीछे से हमास को फंड कर रहा इरान- इजरायल
इरान को अपना कट्टर दुश्मन मानने वाले इजरायल ने पहले भी दावा किया है कि तेहरान गाजा पट्टी में मौजूद हमास आतंकियों को फंड करता है। उन्होंने कहा कि इरान लगातार पर्दे के पीछे से हमास को फंड कर रहा है, जिसके कारण हमास के आतंकी इजरायल के खिलाफ जंग छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War Live: हमास के हमले में इजरायल के 700 से ज्यादा लोगों की मौत, IDF का एक्शन जारी
कोलंबिया में इजरायल के एंबेसडर गैली डेगन ने एक्स पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए इरान पर हमास को फंड करने के कथित सबूत दिए। डेगन ने कहा कि हमास आतंकवादी सेना के कमांडरों में से एक को इजरायली नागरिकों के अंतिम नरसंहार में उनके (इरान के) महान योगदान के लिए धन्यवाद देता है। उन्होंने हथियारों, रॉकेटों और एंटी-टैंक मिसाइलों में ईरान से फाइनेंशियल ऐड का उल्लेख किया है। एंबेसडर ने कहा कि ईरान हमास के पीछे है।
Unos de los comandantes del ejército terrorista #Hamas agradece a #Iran 🇮🇷por su gran aporte por la última masacre de ciudadanos israelíes. El menciona el apoyo financiero💰de Iran🇮🇷, en armas, cohetes y misiles antitanques. #Irán 🇮🇷está detrás de Hamas. pic.twitter.com/RM4YF0Vn3o
— Embajador Gali Dagan (@galida12) October 9, 2023
हमास आतंकी कमांडर अबू हिलाल ढेर
इजरायली सेना ने हमास के आतंकी कमांडर रफात अबू अल हिलाल को मार गिराया है। हिलाल हमास आतंकी संगठन का मिलिट्री कमांडर था और इन आतंकियों को लीड कर रहा था।
यह भी पढ़ें: 4 अमेरिकी नागरिकों की मौत… अब इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिका की एंट्री, US नेवी ने भेजी स्ट्राइक शिप
>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : Republic World – https://bharat.republicworld.com/world-news/middle-east/iran-threatened-in-israel-hamas-war-said-our-fighters-are-ready-for-war