Last Updated: October 08, 2023 23:12 IST
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि KBC में प्रतिभागी से 20000 रुपये के लिए पूछा जाता है- किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन के नाम से जाना जाता है।
सत्य विजय सिंह
अमिताभ बच्चन के TV शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का एक वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा को भारी पड़ गया। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री की छवि धुलित करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। मिश्रा ने KBC का एक वीडियो X पर पोस्ट किया था। जिसमें प्रतिभागी से एक सवाल पूछा जाता है कि किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन के नाम से जाना जाता है। इसके बाद प्रतिभागी को चार ऑप्शन दिए जाते हैं।
खबर में आगे पढ़ें…
क्या है वायरल वीडियो का सच?
KBC में क्या है असली सवाल?
कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR
बीजेपी ने कांग्रेस नेता द्वारा जारी किए गए वीडियो पर आपत्ति जताते हुए इसे फेक और एडिटेड बताया है। वीडियो में दिखाया गया है कि KBC में प्रतिभागी से 20000 रुपये के लिए पूछा जाता है- किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन के नाम से जाना जाता है। इसके बाद प्रतिभागी को चार दिखाए जाते हैं।
ऑप्शन के रूप में चार जवाब
A. मनोहर लाल खट्टर
B. शिवराज सिंह चौहान
C. योगी आदित्यनाथ
D. भूपेंद्र पटेल
खास बात ये है कि वीडियो में दिखाए गए सभी 4 ऑप्शन में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं। वायरल वीडियो में इस सवाल के जवाब में प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेतें हैं और 20000 रुपये जीत जाते हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
KBC का ये एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरते हुए लिखा- ‘पहले झूठ का झुनझुना बजाना और फिर पकड़े जाने पर मुंह छुपाना यह कांग्रेसियों की आदत बन गई है। इस खेल में आपके दिग्विजय सिंह जी तो पारंगत हैं, जो पाकिस्तान के पुल को भोपाल का पुल और बिहार की मस्जिद को खरगोन की मस्जिद बताकर किरकिरी करा चुके हैं।’
पहले झूठ का झुनझुना बजाना और फिर पकड़े जाने पर मुंह छुपाना यह कांग्रेसियों की आदत बन गई है।
मिश्रा जी, आपने बहुचर्चित टीवी कार्यक्रम KBC के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर पहले झूठ फैलाया और जब पकड़े गये तो डिलीट कर भाग भी लिए।
याद रखिए मिश्रा जी कांग्रेसियों का यह Edit, delete का… pic.twitter.com/52x3rptV4X
— Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (@Ashish_HG) October 8, 2023
क्या है KBC का असली सवाल?
वायरल वीडियो में नजर आ रहे KBC प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी ने भी इस वीडियो को गलत बताया है। भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि 20 हजार रुपए के लिए छठवां सवाल पूछा गया था। वो सवाल था- इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है? इस सवाल के लिए ऑप्शन थे-
A. साइना
B. पीकू
C. भाग मिल्खा भाग
D. शाबाश मिट्ठू
इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र चौधरी ऑफ्शन B. पीकू को चुनते हैं और 20 हजार रुपए जीत जाते हैं।
के.के मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज
कांग्रेस नेता के.के मिश्रा के खिलाफ बीजेपी ने FIR दर्ज कराई है। मिश्रा पर वीडियो को एडिट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने का आरोप है। वहीं, FIR दर्ज होने के बाद के.के मिश्रा ने अपना फेक वीडियो डिलीट कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ‘जातीय आधारित राजनीति भाजपा की नीति नहीं और ना ही हरियाणा में इसकी मांग’,जातिगत जनगणना पर बोले CM खट्टर
First Published:
8th October, 2023 23:09 IST
>>> Read full article>>>
Copyright for syndicated content belongs to the linked Source : Republic World – https://bharat.republicworld.com/india-news/politics/madhya-pradesh-politics-fir-against-congress-leader-over-announcement-machine-question-in-kbc